Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): शाकिब अल हसन के लगातार दूसरे शतक और लिटन दास के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लीग मैच में यहां वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। लेकिन इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे। तो आइए एक नजर डालते है कुछ अहम रिकार्ड पर। जो बांग्लादेश ने विश्व कप में अपने खाते में पांच बड़े रिकॉर्ड्स जोड़े है।

बांग्लादेश के लिए विश्व कप में चौथे विकेट के लिए बेस्ट पार्टनरशिपः 
PunjabKesari
189*- शाकिब अल हसन और लिटन दास, वेस्टइंडीज के खिलाफ, 2019
89- मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसनि, भारत के खिलाफ, 2007
82- इमरुल काएस और शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के खिलाफ, 2011
59*- शाकिब अल हसन और मोहम्मद अशरफुल, बरमुडा के खिलाफ, 2007

विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रनः 
PunjabKesari
384* शाकिब अल हसन (4 मैचों में, 2019)
365 महमूदुल्लाह (6 मैचों में, 2015)
298 मुशफिकुर रहीम (6 मैचों में, 2015 

विश्व कप मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का पीछाः 
PunjabKesari
322, बांग्लादेश के खिलाफ, सात विकेट से जीत, टॉन्टन 2019
305, आयरलैंड के खिलाफ, चार विकेट से जीत, नेल्सन 2015
301, इंग्लैंड के खिलाफ, एक विकेट से जीत, ब्रिजटाउन, 2007 

वनडे में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा बार लगातार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजः 

5- तमीम इकबाल (11 मार्च 2012 से 30 नवंबर 2012 के बीच)
5*- शाकिब अल हसन (15 मई 2019 से अभी तक)

विश्व कप 2019 में बेस्ट पार्टनरशिपः 

189*- शाकिब अल हसन और लिटन दास (वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे विकेट के लिए)
173- एरन फिंच  और स्टीव स्मिथ (श्रीलंका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए)
146- एरन फिंच और डेविड वॉर्नर (पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए)
142- शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए)