Sports

खेल डैस्क : बांगलादेश की टीम ने पीएनजी को हराकर टी-20 विश्व क्वालिफायर राऊंड पार सुपर-12 में जगह बना ली है। शाकिब अल हसन ने क्वालिफायर्स के दौरान खेले गए तीन में से दो मुकाबले में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। इसीके साथ आई.सी.सी. इवैंट में बांगलादेश द्वारा जीते गए पिछले छह मुकाबलों में लगातार मैन ऑफ द मैच रहने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया। 
देखें रिकॉर्ड-

आई.सी.सी इवैंट में पिछली 6 जीत

-चैम्पिंयस ट्रॉफी बनाम न्यूजीलैंड
114 और 0/52

-क्रिकेट विश्व कप 2019 बनाम साऊथ अफ्रीका
75 और 1/50

-क्रिकेट विश्व कप 2019 बनाम वैस्टइंडीज
124* और 2/54

-क्रिकेट विश्व कप 2019 बनाम अफगानिस्तान
51 और 5/29

-टी-20 विश्व कप बनाम ओमान
42 और 3/28

-टी-20 विश्व कप बनाम PNG
46 और 4/9

बता दें कि आई.सी.सी. इवैंट के दौराान शाकिब हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट विश्व कप 2019 के दौरान उन्होंने हरफनमौला खेल से सबको चौका दिया था। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में 606 रन तो बनाए ही साथ ही साथ 23 विकेट भी चटकाए। बांगलादेश क्रिकेट विश्व कप में कोई खास प्रदर्शन तो नहीं कर पाई लेकिन शाकिब का प्रयास जरूर सराहा गया था।