Sports

जालन्धर : बांगलादेश के प्लेयर शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 51 रन की पारी खेलकर क्रिकेट विश्व कप के लीडिंग स्कोरर बनने का सम्मान पा लिया है। शाकिब की यह इस विश्व कप में 5वीं 50+ पारी थी। 6 मैच खेल चुके शाकिब अब तक सिर्फ एक बार फिफ्टी से कम यानी 41 रन पर आऊट हुए हैं। शाकिब अब तक 75, 64, 121, 124*, 41 और 51 रन की पारियां खेल चुके हैं। शाकिब ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो शतक भी लगाए थे। देखें रिकॉर्ड-

शाकिब अल हसन, बांग्लादेश - मैच 6, रन 476, औसत 95.20, स्ट्राइक रेट 99.17, चौके 48, छक्के 2
डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया - मैच 6, रन 447, औसत 89.40, स्ट्राइक रेट 87.30, चौके 40, छक्के 6
जो रूट, इंग्लैंड - मैच 6, रन 424, औसत 84.80, स्ट्राइक रेट 92.78, चौके 35, छक्के 2
आरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया - मैच 6, रन 396, औसत 66.00, स्ट्राइक रेट 109.70, चौके 35, छक्के 16
केन विलियमसन न्यूजीलैंड - मैच 4, रन 373, औसत 186.50, स्ट्राइक रेट 80.56, चौके 33, छक्के 2

शाकिब ने इन 51 रनों के साथ वल्र्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दें कि शाकिब ओवरऑल विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के 19वें बल्लेबाज हैं। अब उनके नाम 1016 रन दर्ज हो चुके हैं।

1000 विश्व कप रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
इंडिया - सचिन तेंदुलकर
पाकिस्तान - जावेद मियांदाद
वैस्टइंडीज - विव रिचड्र्स
ऑस्ट्रेलिया - मार्क वॉ
श्रीलंका - अरविंद डी-सिल्वा
साऊथ अफ्रीका - हर्शल गिब्स
न्यूजीलैंड - स्टीफन फ्लेमिंग
बांगलादेश - शाकिब अल हसन