Sports

जालन्धर : इंगलैंड के दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले टैस्ट के दौरान पाकिस्तान ने न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि क्रिकेट फैंस को हैरान भी कर दिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद आमिर और हसन अली ने जहां इंगलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी तो वहीं, स्पिनर शादाब खान ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दरअसल इंगलैंड के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी के दौरान शादाब ने 85 गेंदों में छह चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही शादाब लॉर्ड्स के मैदान में सबसे कम उम्र में पचासा लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। शादाब ने 19 साल 232 दिन की उम्र यह पचासा लगाया। ऐसा कर उन्होंने न्यूजीलैंड के वी पोलार्ड का 1965 में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया। पोलार्ड ने 53 साल पहले इंगलैंड के खिलाफ खेलते हुए 19 साल 232 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था। वैसे इस लिस्ट में पहले नंबर पर वैस्टइंडीज के जेबी स्टोलमेयर बने हुए हैं। स्टोलमेयर ने 18 साल 105 दिन की उम्र में लॉड्र्स के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ 1939 में पचासा लगाया था। यह रिकॉर्ड आज भी सुरक्षित है।