Tennis

पेरिसः पूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने मां बनने के बाद अपने करियर के पहले ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जबरदस्त शुरूआत करते हुए महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि स्पेन की गरबाइन मुगुरूकाा तथा नौवीं सीड पुरूष खिलाड़ी अमेरिका के जॉन इस्नर ने भी अपने अपने पहले दौर के मुकाबले जीते। 

23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सेरेना ने रोलां गैरों में बेहद ही स्टाइल में अपनी शुरूआत की और पूरे काले रंग के ट्रैक में खेलने उतरीं। उन्होंने महिला एकल के पहले दौर में क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को लगातार सेटों में 7-6, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन में विजयी शुरूआत की जो मां बनने के बाद से उनका पहला ग्रैंड स्लेम है।

तीन बार की रोलां गैरों चैंपियन सेरेना ने अपनी पेरिस में इस जीत को वकांडा से प्रेरित बताया। सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा Þ मैं हमेशा ही काल्पनिक दुनिया में जीती रही हूं। मैं हमेशा ही सुपरहीरो बनना चाहती थी और यह मेरा सुपरहीरो बनने का तरीका है। 

सेरेना ने साथ ही कहा कि उनकी ड्रैस नयी मांओ को समर्पित है।  उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि यह सूट महिलाओं को प्रेरित करेगा जो मानिसक तनाव से जूझती हैं और शारीरिक रूप से खुद को कमजोर मानती हैं। उन्हें खुद में इससे विश्वास बढ़ेगा। मैं मानती हूं कि मेरे पास महिलाओं और बच्चों को प्रेरित करने का मौका है।

सेरेना अगले दौर में 17वीं सीड एश्ले बार्टी के खिलाफ खेलेंगी, लेकिन इससे पहले वह महिला युगल में अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स के खिलाफ उतरेंगी। अमेरिकी बहनों को युगल में 14वीं वरीयता दी गई है। वीनस महिला एकल के पहले दौर में बाहर हो गई हैं।