Sports

समाराः रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में गुरुवार को सेनेगल और कोलंबिया के बीच मैच खेला गया। येरी मीना के 74 वें मिनट में हैडर से किये गोल की मदद से कोलंबिया ने सेनेगल को गुरूवार को 1-0 से हराकर ग्रुप एच से शीर्ष टीम के रूप में फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉक आउट दौर में प्रवेश कर लिया। कोलंबिया की यह दूसरी जीत थी और वह ग्रुप में छह अंको के साथ शीर्ष पर रहा।

PunjabKesari

जापान चार अंकों के साथ दूसरे और सेनेगल चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। ऐसी स्थिति में फेयर प्ले ने जापान को अगले दौर में पहुंचा दिया क्योंकि उसके सेनेगल से दो येलो कार्ड कम रहे। मैच के 74वें मिनट में मीना ने कॉर्नर पर शानदार हैडर लगा कर मैच विजयी गोल दागा।

PunjabKesari

कोलंबिया और सेनेगल पहले हाफ में बिना किसी गोल के 0-0 की बराबरी पर रहीं। सेनेगल ने पूरे मैच के दौरान कई बार गोल के मौके बनाए, लेकिन हर बार चूक गई। इस हार के साथ ही सेनेगल का ग्रुप स्टेज में ही सफर खत्म हो गया। 

PunjabKesari

जानिए क्या हुआ मैच में-

PunjabKesari