Sports

नई दिल्लीः भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को ओपनिंग करता देखना चाहते हैं। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय सलामी जोड़ी लगातार फेल हो रही है। जहां पहले दो टेस्ट मैचों में मुरली विजय नाकाम रहे, वहीं शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकी। पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है।

PunjabKesari

पृथ्वी शाॅ को मिल सकता है मौका
विजय-धवन, विजय- राहुल और धवन-राहुल के फ्लॉप होने के बाद अब टीम मैनेजमेंट पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए 19 साल के पृथ्वी शॉ पर दांव खेलने की फिराक में हैं। भले ही पूरी संभावना है कि आखिरी टेस्ट मैच में राहुल के स्थान पर पृथ्वी शॉ को डेब्यू का मौका मिल सकता है लेकिन सहवाग इसके पक्ष में नहीं हैं और वो चाहते हैं कि लिमिटेड ओवर के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को पृथ्वी से पहले टेस्ट में मौका देना चाहिए।

PunjabKesari

रोहित और धवन हैं ओपनिंग में बेस्ट
मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, ''भारत के सभी तीनों ही फॉर्मेट में अलग-अलग सलामी बल्लेबाज हैं। विराट कोहली को ये पता लगाने की जरूरत है कि एक आदर्श जोड़ी जो तीनों ही प्रारूपों में भारत के लिए ओपनिंग कर सकती है। रोहित और धवन एक अच्छा विकल्प हैं, लेकिन इसके लिए भारत को टेस्ट में शुरुआती स्लॉट में रोहित के साथ खेलना होगा।''

PunjabKesari

रोहित के नाकाम होने पर पृथ्वी शाॅ को मौका दें
पृथ्वी को मौका देने की बात पर सहवाग ने कहा''पृथ्वी शॉ को पांचवें टेस्ट में मौका मिल सकता है। लेकिन मुझे विश्वास है कि रोहित इस युवा खिलाड़ी से पहले एक मौके का हकदार है। भारत पहले रोहित को अजमा सकता है और फिर वो नाकाम रहे तो पृथ्वी को बुलाएं। तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में शॉ को टीम में रख सकते हैं इस तरह से उन्हें सीनियर खिलाड़ियों के साथ कुछ सीखने को मिलेगा।''

PunjabKesari