Sports

नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रविवार को वीडियो संदेश जारी कर कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने वाले योद्धाओं की सराहना की और लोगों से केंद्र तथा राज्य सरकार के दिशार्निर्देश का पालन करने का आग्रह किया। कोरोना वायरस के कारण सरकार ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। लेकिन इसके बीच कई शहरों से लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें सामने आयी हैं।

वीरेंद्र सहवाग का कोरोना वायरस पर बयान 

Gratitude to all the Corona Warriors who have committed at offering themselves completely for the well being of others.
Please follow the directives from the state and central government sincerely and we shall overcome this soon. #StaySafe #SambhalJaao pic.twitter.com/Jmff7K1rl3

— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2020

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के अब तक 8447 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 273 लोगों की मौत हुई है।  सहवाग ने कहा, ‘हम अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते। हम मार्निंग वॉक के लिए भी नहीं जा सकते और ना ही शॉपिंग मॉल जा सकते हैं। अगर आपको लगता है कि यह मुश्किल है तो मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आपने मुश्किल परिस्थितियां नहीं देखी है। डॉक्टर, नर्स और पुलिस अपने जीवन की परवाह नहीं कर हमारी सुरक्षा की सोच रहे हैं।'  उन्होंने कहा, ‘वे लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं जिससे हम सुरक्षित रहें। आप लोग केंद्र और राज्य सरकार के दिशार्निर्देश का पालन करें।'