Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड हराकर टेस्ट सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिय ने बॉक्सिंग टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम को 68 रन पर ऑलआउट कर दिया और मैच को पारी और 14 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और अपने नाम 6 विकेट हासिल किए। इस मैच में बोलैंड ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

तीसरे दिन गेंदबाजी करने के लिए आए स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। बोलैंड ने मात्र 19 गेंदों पर 5 विकेट हासिल कर लिए जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 5 विकेट हॉल है। बोलैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज एर्नी तोशाक और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह कारनामा करके दिखाया हुआ है।

Sports

इतना ही नहीं स्कॉट बोलैंड टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। बोलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न के मैदान में 24 गेंदें फेंक कर 6 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान बोलैंड ने सिर्फ 7 रन ही दिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास सबसे कम गेंदों पर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड

24: स्कॉट बोलैंड (2021)*
38: माइकल क्लार्क (2004)
39: आर्थर गिलिगन (1924)
41: ह्यूग ट्रम्बल (1904)
 
6 विकेट लेने के लिए सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज

3 रन : जर्मेन लॉसन (2002)
7 रन : स्कॉट बोलैंड (2021)*
7 रन : आर्थर गिलिगन (1924)
7 रन : जॉर्ज लोहमैन (1896)