Sports

लंदन : पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच आईसीसी विश्वकप मुकाबले के दौरान 250 स्थानीय स्कूली बच्चों को लॉर्ड्स में मैच दिखाया जाएगा। एमसीसी ने यह फैसला स्टेडियम में दर्शकों की कमी को देखते हुए लिया है। टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और अभी तक सिर्फ 50 फीसदी टिकट ही बिके हैं। इस बीच एमसीसी के मुख्य कार्यकारी गॉय लेवेंडर ने क्लब के सदस्यों के मेल भेजकर इस बारे में जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि विश्वकप पहला ऐसा टूर्नामेंट है जहां एमसीसी के सदस्यों को अपनी सदस्यता के बावजूद मैच टिकट के लिए राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। इससे पहले लॉडर्स में खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में दर्शकों की संख्या ठीक थी। लेवेंडर ने कहा, ‘मेरे ख्याल से बच्चों को मैच दिखाने से मैदान में दर्शक भी आएंगे और यह युवाओं के लिए यादगार अनुभव भी रहेगा।'