Sports

 

नई दिल्ली: युगल विशेषज्ञ बैडमिंटन कोच फ्लांडी लिम्पेले का मानना है कि सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी भारत को तोक्यो ओलंपिक में पहला युगल पदक दिला सकते हैं बशर्ते वे अपने डिफेंस और लगातार अच्छे प्रदर्शन पर फोकस करें। सात्विक और चिराग ने इस साल थाईलैंड ओपन सुपर 500 खिताब जीता और फ्रेंच ओपन सुपर 750 में उपविजेता रहे। 

दोनों कैरियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर भी पहुंचे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने बैडमिंटन विश्व महासंघ का ‘मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर आफ द ईयर' पुरस्कार भी जीता । कोच लिम्पेले ने कहा, ‘उन्होंने इस साल अच्छी प्रगति की लेकिन कुछ चीजें बदलनी होंगी। वे ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं लेकिन शाट चयन और कोर्ट पर रणनीति में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।' उन्होंने कहा, ‘उनका आक्रमण अच्छा है लेकिन डिफेंस पर मेहनत करनी होगी। उनका प्रदर्शन उतार चढाव भरा रहा है और अब ओलंपिक ज्यादा दूर नहीं है लिहाजा उन्हें अपने डिफेंस पर काम करना होगा।'