Sports

डबलिन: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने युवा बल्लेबाज इमाम उल हक और बाबर आजम की तारीफ की है जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में टीम को हार से बचाया। टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में तीन बार ही ऐसा हुआ है कि जब कोई टीम फालोआन खेलने के बाद जीती हो।

जीत के लिए जब 160 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिये थे तो लगा था कि आयरलैंड अप्रत्याशित जीत दर्ज करके टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण को यादगार बना देगा। इसके बाद हालांकि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे इमाम ने नाबाद 74 रन बनाए। वह केंट और नार्थम्पटनशर के खिलाफ अभ्यास मैच में भी अर्धशतक जड़ चुके हैं।

बाबर ने 59 रन का योगदान दिया और पाकिस्तान ने यह टेस्ट जीता। सरफराज ने कहा ,‘‘ तीन विकेट 14 रन पर गिरने के बाद हम चिंतित थे लेकिन इन दोनों युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे उनका आत्मविश्वास पता चलता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इससे टीम का मनोबल बढा है और आने वाले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’’