Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज संजू सैमसन आज (11 नवम्बर 1994) अपना 27वां जन्मदिन मना रहा हैं। केरल के इस क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में डेब्यू करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला था। संजू क्रिकेटर नहीं बल्कि आईपीएल अफसर बनाना चाहते हैं लेकिन किस्मत उन्हें कहीं और ही लेकर जाना चाहती थी। इसमें उनके पिता का भी अहम योगदान था जो उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहते थे। आइए इस खास मौके पर जानते हैं संजू सैमसन के बारे में - 

पिता का अहम रोल 

घरेलू और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को बचपन में फुटबॉल पसंद था। लेकिन वह स्पोर्ट्स में नहीं बल्कि सिविल सर्विसिज में जाना चाहते थे और आईपीएस बनना चाहते थे। संजू अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में रहते थे और उनके पिता सुदर्शन सैमसन दिल्ली पुलिस में नौकरी करते थे और फुटबाॅल प्लेयर थे। उन्होंने संजू को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाई। जब उन्हेें लगा कि बेटा दिल्ली में क्रिकेट में आगे नहीं बढ़ पाएगा तो वह उसे लेकर केरल चले गए। वहां, स्कूल-कॉलेज स्तर पर खेलते हुए संजू ने खूब नाम कमाया। 

आईपीएल में भारी भरकम बोली के बाद आए चर्चा में 

संजू 2014 आईपीएल के दौरान वह तब चर्चा में आए थेे जब राजस्थान की टीम ने उन्हें 4 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। संजू तब ऑक्शन में करोड़पति बनने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर थे। इससे पहले 2013 में वह चैम्पियंस लीग टी20 में नजर आए थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ डैब्यू करते हुए बतौर विकेटकीपर सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और कैरोन पोलार्ड की कैच पकड़ी थी। वह जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने 47 गेंदों पर 54 रन बनाए। 

आईपीएल में संजू सैमसन की कुछ खास इनिंग्स 

2013 - राजस्थान के लिए दूसरा मैच खेलते हुए सैमसन ने 41 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलते हुए राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई थी। इस मैच में उन्हें शानदार बल्लेबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था। साथ ही वह आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे। 

2015 - इस सीजन में समसन ने नाॅनआउट राउंड के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ 46 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली थी। हालांकि राजस्थान इस मैच में जीत नहीं पाया था और 187 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह 179 रन ही बना पाई थी। 

2017 - दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए पूणे सुपरजायंट्स के आईपीएल में शतक ठोका था। सैमसने ने इस दौरान 63 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। दिल्ली ने इस मैच में 97 रन से जीत दर्ज की थी और सैमसन को शानदार पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था। 

2018 - इस बार संजू की राजस्थान टीम में एक बार फिर वापसी हुई और उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 45 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली थी जिसमें 10 छक्के शामिल थे। राजस्थान ने इस दौरान 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और वह प्लेयर ऑफ द मैच बी बने थे। 

2019 - आईपीएल 2020 में संजू ने मात्र 55 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए थे। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी ये शतकीय पारी काम नहीं आई थी और टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।