Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम को जीत नहीं दिला पाए। 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई राजस्थान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दोनों ही सलामी बल्लेबाजी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे पर कप्तान संजू सैमसन दूसरे छोर से रन बना रहे थे। 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद वह टीम को हार से नहीं बचा पाए। मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे।

सैमसन ने कहा कि जिस तरह की हमारी टीम की बल्लेबाजी है हम 155 रन के लक्ष्य को हासिल कर सकते थे। हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी है। मुझे लगता है कि हम अगले मैच में जोरदार वापसी करेंगे। भावनाएं काफी ज्यादा हो रही हैं। इसके बारे में अगली सुबह सोचेंगे।

पिच को लेकर सैमसन ने कहा कि पिच उतनी भी धीमी नहीं थी जितना कि अनुमान लगाया गया था। यह गेंद को पकड़ कर रख रही थी जिस वजह से बल्लेबाजों को मुश्किल हो रही थी। पर अगर हमारे हाथ में विकेट्स होती तो हम इस मैच को जीत सकते थे।