Sports

नई दिल्ली : पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से देश में खिलाडिय़ों के लिए विश्व स्तरीय रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाने की अपील की है। संदीप की 2006 में दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस में दुर्घटना के बाद हाकी के मैदान में वापसी की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी। वह उस समय जर्मनी में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम से जुडऩे जा रहे थे। उन्हें ट्रेन में गलती से गोली लगी जो उनकी पसली, रीढ़, किडनी और लीवर पर असर डालकर गई लेकिन उन्होंने 2 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की।
संदीप ने कहा- मैं चाहता हूं कि सरकार विश्व स्तरीय रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाए। मैं खेलमंत्री से निजी तौर पर इसका आग्रह करूंगा क्योकि खुद खिलाड़ी होने के नाते वह खिलाडिय़ों का दर्द समझेंगे। संदीप के जीवन पर जल्दी ही एक फिल्म ‘सूरमा’ आ रही है जिसमें दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू नजर आएंगे। मौजूदा भारतीय हाकी टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यदि यह टीम तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। उन्होंने कहा- टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन मुझे लगता है कि इसमें आत्मविश्वास का अभाव है। लेकिन अगर वे तोक्यो में पदक जीतते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी।’’