Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: राजस्थान राॅयल्स के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मौजूदा आईपीएल सीजन के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए मैच को 8 रनों से जीत लिया है। ऐसे में राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ एक खास कीर्तिमान हासिल किया। वही संजू टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में 2 हजार रन पूरा करने वाले विराट कोहली से आगे निकल गए।  

IPL T20 में तेज 2000 रन 
PunjabKesari
संजू ने सीएसके के खिलाफ 10 गेंद पर 8 रन की पारी खेली और टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में 2 हजार रन पूरा करने वाले विराट कोहली से आगे निकल गए। संजू सैमसन ने 24 साल 140 दिन की उम्र में इंडियन टी20 लीग में 2 हजार रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 84वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया। सैमसन अब तक दिल्ली और राजस्थान की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने दो शतक के साथ कुल 2007 रन बनाए हैं।

PunjabKesari
कोहली ने 24 साल 175 दिन में टूर्नामेंट में अपने दो हजार रन पूरे किए थे। सुरेश रैना ने 25 साल 155 दिन में ऐसा किया था और वह इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा के दो हजार रन 25 साल 344 की उम्र में आए थे। वहीं राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 26 साल 331 साल की उम्र में यह कारनामा किया था। 

Youngest to 2000 IPL runs: 

24y 140d S SAMSON
24y 175d Kohli
25y 155d Raina
25y 344d Rohit Sharma
26y 331d Rahane