Sports

नई दिल्ली: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन राहुल अवारे 17 से 23 फरवरी तक यहां होने वाली सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत की 12 सदस्यीय टीम की गैर ओलंपिक भारवर्ग में नुमाइंदगी करेंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ के एक बयान के मुताबिक गैर ओलंपिक वर्ग के चयन ट्रायल रविवार और सोमवार को लखनऊ और सोनीपत में हुए। 

राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक और 2019 में विश्व चैम्पियनशिन के कांस्य पदक विजेता राहुल 61 किलो फ्रीस्टाइल में उतरेंगे । उनके अलावा नवीन (70 किलो), गौरव बालियान (79 किलो) और सोमवीर (92 किलो) भी इसमें भाग लेंगे । रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी महिलाओं के 65 किलो वर्ग में उतरेंगी। इसमें पिंकी (55 किलो), सरिता (59 किलो) और गुरशरणप्रीत कौर (72 किलो) भी भाग ले रही है । ग्रीको रोमन में अर्जुन (55 किलो), सचिन राणा (63 किलो), आदित्य कुंडू (72 किलो) और हरप्रीत सिंह (82 किलो) भाग लेंगे ।