Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कल (14 फरवरी) पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 जवानों शहीद हो गए। इस आत्मघाती हमले के बाद पूरा देश शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना और पाकिस्तान व आतंकियों के प्रति अपना गुस्सा प्रगट कर रहा है। पूर्व चैम्पियन साइना नेहवाल ने भी ट्वीट कर इस पर दुख प्रगट किया है। साइना ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर में आतंकी हमले की खबर सुनकर मैं दंग हूं।

PunjabKesari

साइना ने कहा कि मेरी संवेदना शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों और उनके दोस्तों के साथ है। गौर हो कि साइना 83वीं योनेक्स सनराइस सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। साइना ने एकतरफा मुकाबले में भारत की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रही मुंबई की नेहा पंडित को 21.10, 21.10 से हराया। दो बार की राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन साइना का सामना अब नागपुर की क्वालीफायर वैष्णवी भाले से होगा जो पिछले साल भारत की उबर कप टीम में थी। 

PunjabKesari