Sports

बर्मिंघम: भारत की साइना नेहवाल ने डेनमार्क की लाइन होमार्क जार्सफेल्ट के खिलाफ शुरू में पिछडऩे के बाद शानदार वापसी करके गुरुवार को यहां आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

वर्ष 2015 की फाइनलिस्ट साइना पहले गेम में विश्व में 19वें नंबर की लाइन से बुरी तरह हार गई लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल करके बेहतरीन वापसी की और आखिर में अपनी प्रतिद्वंद्वी को बाहर का रास्ता दिखाया। आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय ने 51 मिनट में चले इस मैच में 24 वर्षीय लाइन को 8-21, 21-16, 21-13 से हराया। अगले दौर में उनका सामना अपनी कड़ी प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग से हो सकता है जिन्होंने इस भारतीय को पिछले 12 मुकाबलों में हराया है। इससे पहले साइना ने बुधवार रात स्काटलैंड की क्रिस्टी गिल्मोर को 35 मिनट में 21-17 21-18 से हराया।