Sports

नई दिल्लीः मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपना एक खास रिकाॅर्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के हाथों टूटता हुआ देखना चाहते हैं। इस बात का खुलासा खुद सचिन ने मुंबई में एक किताब लाॅन्चिंग पर किया। 'क्रिकेट के भगवान' सचिन के नाम वनडे इंटरनेशनल में 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड है, जबकि कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 35 शतक ठोके हैं। सचिन ने कहा कि, अगर विराट वनडे में मेरी सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ देता है तो मैं खुद उसके साथ शैम्पेन का लुत्फ उठाते हुए इस मौके को सेलीब्रेट करूंगा। सचिन के इस रिकाॅर्ड को तोड़ना हर एक खिलाड़ी का सपना है।

सचिन ने से जब पूछा गया कि अगर विराट कोहली उनके सर्वाधिक वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो क्या वह शैम्पेन की 50 बोतलें कोहली को भिजवाएंगे? इस सवाल पर सचिन ने जवाब दिया कि, ''नहीं! अगर वह रिकॉर्ड तोड़ देता है तो मैं खुद शैम्पेन की बोतल लेकर उसके पास जाऊंगा और उसके साथ साझा करूंगा।'' सचिन के इस जवाब के साथ ही सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कोहली ने अक्सर कहा है कि, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को देखकर ही अपने करियर को आकार दिया है।

इससे पहले कोहली ने कहा था कि.....
बीते दिन पहले इसी किताब के कोलकाता में लांच के दौरान विराट कोहली ने कहा था कि, ''वह अपने ​करियर पर सचिन तेंदुलकर के प्रभाव को समझते हैं। मेरे करियर में करीबी लोग बेहद कम हैं। ये सिर्फ एक जिन्दगी थी जो चलती ही चली गई। क्योंकि ये स्वाभाविक है कि जब कोई मेरे कठिन समय में मेरे साथ खड़ा होगा तो मैं शख्स को महत्व दूंगा और मैं ऐसा करता रहूंगा। उनका जो असर मेरी जिन्दगी में है वह बढ़ रहा है। मैं उसका महत्व समझता हूं।'' 

आगे कोहली ने कहा था कि, ''अगर कोई आपको उनकी तरह प्रभावित कर सकता है तो आप इससे बड़ी किसी भी खुशी को महसूस नहीं कर सकेंगे। इसलिए जब आप पितातुल्य तेंदुलकर का हाथ अपने सिर पर पाते हैं तो आप सिर्फ इशारों में ही धन्यवाद दे पाते हैं। क्योंकि आज मैं जो कुछ कर रहा हूं वह उन्हीं की प्रेरणा से कर पा रहा हूं। मेरे लिए यही स्वर्ग तक जाने की सीढ़ी है। पाना, जीतना ये चीजें मेरे लिए महत्व नहीं रखती हैं। अगर कोई मेरे साथ ईमानदार है तो ये महत्वपूर्ण है।''