Cricket

मेलबर्र्न : तेजी से शतक पर शतक बनाकर नए रिकॉर्ड कायम कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना अक्सर उनके फैंस दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ करते रहते हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए साफ किया है कि करियर के इस चरण में अभी कोहली की तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के साथ तुलना करना गलत है। पोंटिंग ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बातचीत के दौरान कहा कि कैरियर के इस चरण पर तुलना सही नहीं है और वह भी ऐसे खिलाड़ी से जिसने 200 टैस्ट खेले हैं। सचिन को आप उस दौर से याद करते हैं जब वह कैरियर के लगभग आखिरी चरण में थे न कि उस समय जब वह शुरूआत कर रहे थे या बीच के दौर में थे। हर कोई विराट की तुलना उनसे करने में लगा है लेकिन देखना होगा कि क्या वह 10, 12, 15 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर दबदबा बनाए रख सकते हैं।

200 टैस्ट खेलना मामूली बात नहीं

PunjabKesari

पोंटिंग ने कहा- सचिन ने ऐसा किया और वह भी खेल के तीनों प्रारूपों में और यही एक असली चैम्पियन की निशानी है। दो सौ टेस्ट खेलना मामूली बात नहीं है। मैंने भी 168 खेले लेकिन दो सौ की बात ही अलग है। पोंटिंग ने कहा- देखते हैं कि विराट का कैरियर ग्राफ कैसे जाता है। उनके कैरियर के खत्म होने के बाद ही उनकी तुलना सचिन से की जानी चाहिए वरना यह दोनों के साथ ज्यादती होगी। विराट ने 71 टेस्ट में 23 शतक समेत 6147 रन बनाये हैं जबकि सचिन ने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं जिनमें 51 शतक शामिल हैं। वनडे में सचिन के नाम 463 मैचों में 49 शतक समेत 18426 रन हैं जबकि विराट ने 211 वनडे में 35 शतक से 9779 रन बनाए हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर मिली नाकामी के संदर्भ में विराट की कप्तानी के बारे में पूछने पर पोंटिंग ने कहा कि उनके लिए कप्तानी सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है।

भारत में क्रिकेट खेलने के लिए भारत को समझो

PunjabKesari

आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार पोंटिंग ने कहा- मैंने टेस्ट श्रृंखला के सारे मैच नहीं देखे। कुछ घंटे का खेल ही देखा है लेकिन मेरे लिए कप्तानी में मैदान से ज्यादा मैदान के बाहर का पहलू अहम है। उन्होंने कहा- मैदानी भाग मसलन गेंदबाजी में बदलाव, फील्ड का जमावड़ा ये सब तीस से 40 प्रतिशत ही है और बाकी हिस्सा मैदान से बाहर मैच से 3-4 दिन पहले की तैयारी है। वह काफी मायने रखती है। भारत में खिलाड़ी के तौर पर और मुंबई इंडियंस के कोच के रूप में अनुभव के बारे में पूछने पर पोंटिंग ने कहा कि भारत में खेलकर वह बेहतर क्रिकेटर बने। उन्होंने कहा- मैं 25 से ज्यादा बार भारत जा चुका हूं लेकिन शुरूआती दौरे आसान नहीं थे। जब मैंने भारत की संस्कृति को और माहौल को समझा तो मैं बेहतर खेल सका। मैं युवा क्रिकेटरों से भी कहता हूं कि भारत में खेलने के लिए पहले भारत को समझो जो हमारे देश से अलग है लेकिन क्रिकेट का जुनून हमारा साझा है।