Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया में दादा के नाम से मशहूर खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जल्द ही बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने वाले है। इस पद के लिए उन्होंने अपना नामांकन भर दिया है। वही क्रिकेट जगत से लेकर फैंस में भी जमकर खुशी की लहर सी छाई हुई है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया पर दादा को जमकर बधाई दी। 

सचिन ने इस अंदाज में दी सौरव गांगुली को बधाई 

PunjabKesari, sachin tendulkar photo, sachin photo, sachin tendulkar images, सचिन फोटो
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, 'बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने पर बधाई दादी मुझे यकीन है, आप आगे भी भारतीय क्रिकेट के लिए ऐसे ही योगदान देते रहेंगे जैसे हमेशा दिया है। आपकी नई टीम को शुभकामनाएं, जो कार्यभार संभालेगी।' 

सहवाग ने सौरव गांगुली के लिये ये कहा 

PunjabKesari, sourav ganguly photo, sourav ganguly image, virender sehwag photo, sehwag images
वही वीरेंद्र सहवाग ने भी गांगुली को नई भूमिका के लिए बधाई दी और साथ ही कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए महान पल है। सहवाग ने ट्वीट किया, 'दादा सौरव गांगुली को बधाई। देर है पर अंधेर नहीं है। आपका अध्यक्ष बनना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। मैं समझता हूं कि यह भारतीय क्रिकेट में आपके अतुलनीय योगदान की एक कड़ी होगी।' 

सौरव गांगुली का अंतरराष्ट्रीय करियर

PunjabKesari, sourav ganguly photo, sourav ganguly image, सौरव गांगुली
आपको बता दें गांगुली के क्रिकेट करियर में एक नजर डाले तो सौरव गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर जोरदार आगाज किया था। उन्होंने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की। बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।