Sports

खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर बांगलादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन अच्छी शुरूआत की है। द. अफ्रीका के लिए ओपनिंग पर कप्तान डीन एल्गर के साथ सेरेन मैदान पर उतरे थे। सेरेन 24 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद का शिकार हा ेगए। लेकिन एल्गर ने नए बल्लेबाज कीगन पीटरसन के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा। एल्गर 33वें ओवर में इस्लाम का शिकार होने से पहले 10 चौकों की मदद से 70 रन बना चुके थे। 

SA vs BAN 2nd Test, South Africa vs bangladesh, Eden elgar, Keegan Petersen, Temba Bavuma, दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, ईडन एल्गर, कीगन पीटरसन, टेम्बा बावुमा

कीगन ने इसके बाद तेम्बा बावुमा के साथ मिलकर पारी को आगे  बढ़ाया। दोनों अच्छे टच में नजर आए। पीटरसन ने 124 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 64 तो बावुमा ने 162 गेंदों में सात चौकों की मदद से 67 रन बनाए। रयान रिकेलटन ने भी बांगलादेश के गेंदबाजों का बाखूबी सामना किया और 82 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। अभी क्रीज पर काइल वेरेने और वियान मुलडर बने हुए हैं।  Score 278/5

गेंदबाजी की बात की जाए तो बांगलादेश की ओर से सबसे सफल गेंदबाज तैजुल इस्लाम रहे। उन्होंने तीन विकेट हासिल किए। इसके बाद खलील अहमद का नाम है जिन्होंने 59 रन देकर दो विकेट हासिल किए।