Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान राॅयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 28वां मैच आज दोपहर बाद 3.30 बजे दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में खेला जाएगा। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 13 
राजस्थान राॅयल्स - 6 जीते 
सनराइजर्स हैदराबाद - 7 जीते 

पिछले पांच मैच 

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों की बात करें तो हैदराबाद ने तीन जबकि राजस्थान ने 2 मैच जीते हैं। 

वहीं सनराइजर्स और राजस्थान के बीच खेले गए अंतिम मैच की बात करें तो ये दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां सनराइजर्स ने जीत दर्ज की थी। राजस्थान ने इस मैच में 6 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए थे जिसके जवाब में सनराइजर्स ने 18.1 ओवर में ही 156 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया था।  

पिच रिपोर्ट 

दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। ऐसे में यहां टॉस निर्णायक होगा क्योंकि दूसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास ओस का अतिरिक्त फायदा होगा। 

ये भी जानें 

  • सनराइजर्स के खिलाफ बटलर ने 8 पारियों में 9.12 की औसत और 94.81 की स्ट्राइक रेट के साथ केवल 73 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 16 रहा है। 
  • अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सनराइजर्स द्वारा कुल रनों का लगभग 65 प्रतिशत स्कोर किया है और 50 प्रतिशत विकेटों लेने में भी योगदान दिया है। 
  • रॉयल्स के सभी शीर्ष 8 बल्लेबाजों में स्पिन के मुकाबले तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्राइक रेट अधिक है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

राजस्थान राॅयल्स : जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

सनराइजर्स हैदराबाद : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सुचित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल