Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : लगातार तीन मैच हारने के बाद राजस्थान राॅयल्स ने राॅयल चैलंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में जीत का खाता खोल लिया है। राजस्थान ने जोस बटलर और स्टीवन स्मिथ की शानदार पारी की बदौलत 19.5 ओवर में 164 बनाकर 7 विकेटों से मैच को जीता। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडिय में खेले गए मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बेंगलुरु ने पार्थिव पटेल की शानदार बल्लेबाजी (41 गेंदों पर 67 रन) के दम पर 4 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 158 रन बनाए। हालांकि ये स्कोर जीतने के लिए काफी नहीं था और बेंगलुरु को लगातार चौथी बार हार का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ओप्पनिंग जोड़ी के रूप में उतरे। यह सांझेदारी 60 रनों पर जाकर टूटी जब रहाणे (20 गेंदों पर 22 रन) एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद जास बटलर 43 गेंदों पर 59 रन बनाकर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। अंत में स्टीवन स्मिथ 31 गेंदों पर 38 रन बनाकर मैदान छोड़ गए। स्मिथ के आउट होने के बाद बेंगलुरु के अंदर मैच जीतने की चाह बढ़ गई लेकिन क्रीज पर उतरे राहुल त्रिपाठी ने उनकी इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। त्रिपाठी और बेन स्टोक्स क्रमशः 34 और 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

PunjabKesari

बेंगलुरु के गेंदबाजों की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने महज 17 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 25 रन देकर एक विकेट लिया। इन दोनों के अलावा उमेश यादव ने 40 रन, नवदीप सैनी ने 35 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन और मोइन अली ने 14 रन दिए।

PunjabKesari

इससे पहले बेंगलुरु की तरफ से ओप्पनिंग जोड़ी के रूप विराट कोहली और पार्थिव पटेल की एंट्री हुए। इस मैच में कोहली के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने का इंतजार था लेकिन वह 25 गेंदों पर 23 रन बनाकर बोल्ड हो गए। कोहली के बाद बल्लेबाजी करने उतरे एबी डिविलियर्स भी आज फेल हो गए और 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर कैच आउट हो गए। शिमरोन हेटमेयर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और वह 9 गेंद पर 1 रन बनाकर कैच आउट हुए। पार्थिव पटेल 41 गेंदों पर 67 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए। मार्कस स्टोइनिस और मोइन अली 31-18 रन बनाकर नाबाद लौटे।

PunjabKesari

राजस्थान के गेंदबाज श्रेयस गोपाल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। इसी के साथ ही एक विकेट जोफ्रा आर्चर के खाते में भी गया, हालांकि इसके लिए उन्हें सबसे ज्यादा 47 रन भी पड़े। कृष्णप्पा गौतम (19), धवल कुलकर्णी (26), वरुण आरोन (16), स्टुअर्ट बिन्नी (6) और बेन स्टोक्स (29) कोई विकेट नहीं ले पाए।

PunjabKesari

प्लेइंग इलेवन

राजस्थान राॅयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवन कुलकर्णी, वरुण आरोन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज