Sports

नई दिल्ली : केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 183 रन जोड़े। इसके साथ ही पंजाब के लिए वह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने में सफल रहे। हालांकि पहले विकेट के लिए ओवरऑल बड़ी साझेदारी करने से वह महज दो रन चूक गए। पिछले सीजन में वार्नर और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 184 रनों की पार्टनरशिप की थी।

PunjabKesari

आईपीएल में पंजाब के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
202 एडम गिलक्रिस्ट - मिशेल मार्श दूसरी विकेट बनाम आरसीबी 2011
183 मयंक अग्रवाल - केएल राहुल पहली विकेट, राजस्थान 2020
148 मिशेल मार्श - अजहर महमूद तीसरी विकेट बनाम मुंबई, 2013

आईपीएल : पहले पांच विकेटों के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां
पहली विकेट : 185 रन बेयरस्टो और वार्नर बनाम आरसीबी 2019
दूसरी विकेट  : 229 रन कोहली और डीविलियर्स बनाम गुजरात 2016
तीसरी विकेट : 157 रन व्हाइट और संगाकारा बनाम वॉरियर्स, 2012
चौथी विकेट : 144 रन हेटमायर और गुरकीरत बनाम हैदराबाद, 2019
पांचवीं विकेट : 134 रन शाकिब और पठान बनाम गुजरात, 2016

आईपीएल की टॉप-5 साझेदारियां
229 : विराट और डीविलियर्स बनाम गुजरात, 2016
215 : विराट और डीविलियर्स बनाम मुंबई, 2016
206 : गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श बनाम पंजाब, 2011
204 : क्रिस गेल और कोहली बनाम दिल्ली, 2012
189 : वार्नर और ओझा बनाम डैक्कन चार्जर्स, 2012