Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ओपनिंग जोड़ी सुनील नारायण और क्रिस लिन की 91 रनों की सांझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से राजस्थान राॅयल्स को हरा दिया है। सुपर संडे में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (37) और स्टीवन स्मिथ (73) की बदौलत कोलकाता 140 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मैदान पर उतरी कोलकाता ने 13.5 ओवर में 8 विकेट रहते हुए जीत दर्ज की।

PunjabKesari

राजस्थान की शुरुआत धीमी रही और टीम ने 1.1 ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। वह 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। बटलर से उम्मीदें थी लेकिन उनकी पारी धीमी ही रही और 34 गेंदों पर 37 रन बनाकर 11.5 ओवर में पवेलियन लौट गए। तीसरा और अंतिम विकेट राहुल त्रिपाठी (8 गेंदों पर 6 रन) का 15.4 ओवर में गिरा, इस दौरान टीम का स्कोर 105 था। स्टीन स्मिथ (59 गेंदों पर 73 रन) और बैन स्टोक्स (14 गेंदों पर 7 रन) नाॅट आउट रहे।

PunjabKesari

कोलकाता के हैरी गुरनी की गेंदबाजी अच्छी रही और 25 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि प्रसीद कृष्णा 35 रन देकर एक विकेट लेने में कामयाब रहे। इनके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ। पीयूष चावला ने 19, सुनील नरेन ने 22 और कुलदीप यादव ने 33 रन दिए।

PunjabKesari

टीम को जीतने के लिए कोलकाता के खिलाड़ी सुनील नारायण और क्रिस लिन ओपनिंग करने उतरे। लेकिन 91 रनों पर ये जोड़ी टूट गई और नारायण 8.3 ओवर में 32 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हो गए। नारायण के बाद क्रिस लिन 32 गेंदों पर 50 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वह 10.5 ओवर में पेवलियन लौटे। रॉबिन उथप्पा 16 गेंदों पर 26 रन और शुभमन गिल 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

PunjabKesari

राजस्थान की तरफ से दोनों विकेट श्रेयस गोपाल ने लिए और इस दौरान उन्होंने 35 रन दिए। जोफ्रा आर्चर (3 ओवर) और बेन स्टोक्स (0.5 ओवर) ने क्रमशः 14-3 रन दिए। इसके अलावा धवल कुलकर्णी ने 3 ओवर में 31 रन, कृष्णप्पा गौतम ने एक ओवर में 22 रन और सुधेसन मिधुन ने 2 ओवर में 27 रन दिए।

PunjabKesari

प्लेइंग इलेवन

राजस्थान राॅयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), स्टीवन स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, प्रशांत चोपड़ा, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, सुदेशन मिधुन

कोलकाता नाइट राइडर्स : क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर / कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी बर्न, प्रसीद कृष्णा