Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 24वां मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या की 87 रन की पारी के बदौलत 192 बनाने में कामयाब हो पाई। लक्ष्य का पीछा करने आई राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी और 37 रन से मैच हार गई। इस जीत के साथ गुजरात की टीम अंक तालिका में 8 अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है।

ये भी पढ़े - हार्दिक पांड्या ने राजस्थान खिलाफ जड़ा तूफानी अर्धशतक, अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस (पहली पारी)

  • पहले बल्लेबाजी के लिए गुजरात टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को मैथ्यू वेड के रूप में लगा। मैथ्यू वेड 12 रन बनाकर रनआउट हुए।
  • कुलदीप सेन ने विजय शंकर को आउट करके राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। शंकर मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल दिए।
  • रियान पराग ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट करके गुजरात की टीम को बड़ा झटका दिया। शुभमन 13 रन बनाकर आउट हुए।
  • हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने तोड़ा। चहल ने मनोहर को 43 रन पर चलता किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 28 गेंदों का सामना किया और 4 चौके एंव 2 छक्के लगाए।
  • हार्दिक पांड्या ने 5वें विकेट के लिए डेविड मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। पांड्या ने 52 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली। तो वहीं मिलर ने 14 गेंदों पर 31 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 192 तक ले गए।

ये भी पढ़े - बस तेरा नाम दोहराए... गीत पर सारा तेंदुलकर ने शेयर की वीडियो

राजस्थान रॉयल्स (दूसरी पारी)

  • इस मैच में डेब्यू कर रहे यश दयाल ने देवदत्त पडिक्कल को शून्य पर आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। 
  • इसके बाद अश्विन को तीसरे नंबर पर भेजा गया। पर अश्विन 8 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कैच आउट हो गए।
  • इसके बाद अर्धशतक बनाकर खेल रहे जोस बटलर को फर्ग्यसून ने अपना शिकार बनाया और राजस्थान को तीसरा झटका दिया। बटलर ने 24 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए।
  • राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप लगा। संजू सैमसन 11 रन पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए।
  • यश दयाल ने वान डर डुसैन को 6 रन पर आउट करके राजस्थान की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया और अपना दूसरा शिकार बनाया।
  • तेजी से रन बटोर रहे शिमरॉन हेटमायर को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। हेटमायर 17 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हो गए।
  • लॉकी फर्ग्यूसन ने रियान पराग को 18 रन पर आउट करके गुजरात को 7वीं सफलता दिलाई।
  • हार्दिक पांड्या ने पहले बल्ले से फिर उसके बाद फिल्डिंग में भी अपना कमाल दिखाया। पांड्या ने जेम्स नीश्म का शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी 17 रन पर सिमटा दी।

ये भी पढ़े - IPL 2022 : कौन हैं यश दयाल, GT vs RR मैच में पहली ही ओवर में चटकाई विकेट

प्लेइंग इलेवन 

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, जेम्स नीशम, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

गुजरात टाइटंस : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल।