Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है। उन्होंंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से सर एलेस्टेयर कुक के बाद टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले बर्न्स पहले ओपनर बन गए हैं। 

PunjabKesari

बर्न्स ने अपनी 30 रन की पारी का 21वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। बर्न्स अपने 16वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। 29 वर्षीय बर्न्स ने अपने एक हजार रनों में दो शतक और छह अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने अपना टेस्ट करियर नवम्बर 2018 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में शुरू किया था। 

PunjabKesari

पूर्व ब्रिटिश कप्तान कुक टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाजों में से थे। उन्होंने 161 मैचों में 45.35 की औसत के साथ 12472 रन बनाए जिसमें 33 शतक शामिल हैं। वहीं बर्न्स की बात की जाए तो उन्होंने 16 टेस्ट मैचों की 30 इनिंग्स में 1009 रन बनाए जिसमें उनका हाईएस्ट 133 रहा। बर्न्स ने इस दौरान 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए।