Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में फुटबाॅल इवेंट्स रूके हुए हैं। ऐसे में मशहूर फुटबाॅलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी टीम जुवेंटस और उनके कोच मौरिजियो सारी ने चार महीने का वेतन ना लेने का फैसला लिया है। जुवेंटस का कहना है कि मार्च, अप्रैल, मई और जून महीने का मासिक भुगतान ना करने से क्लब के कुल 90 मिलियन यूरो (100.5 मिलियन डाॅलर) बचेंगे। 

जुवेंट्स स्टार रोनाल्डो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पहले ही 1.1 मिलियन डाॅलर दान कर चुके हैं। ये पैसे लिस्बन अस्पताल दी सांता मारिया और पोर्टो सेंटो एंटोनियो अस्पताल को दिए गए हैं। हाल ही में रोनाल्डो ने अपने मैनेजर जॉर्ज मेंडिस के साथ मिलकर मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को वेंटिलेटर्स दान करने की बात कही थी। 

विश्व में फैली इस महामारी का सबसे ज्यादा असर इटली पर पड़ा है। इस कारण 10,779 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 97 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।