Sports

जालन्धर : बैल्जियम के स्टार फुटबॉलर रोमेलु लुकाकू फीफा विश्व कप 2018 में चार गोलकर गोल्डन बूट की रेस में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर पहुंच गए हैं। ट्यूनीशिया के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच के दौरान लुकाकू ने दो गोल कर यह उपलब्धि अपने नाम की। मैच दौरान लुकाकू अपनी ईमानदारी के लिए तारीफें बटोरते दिखें। दरअसल पहले हॉफ के 26वें मिनट में गोल पोस्ट की ओर भाग रहे लुकाकू गिर गए। एक बार में देखने से ऐसे लगा रहा था कि ट्यूनीशिया के फुटबॉलर ने उन्हें जान बूझकर गिराया हो।

रैफरी ने भी तुरंत बैल्जियम को पैनल्टी अलॉट कर दी। लेकिन इसी बीच लुकाकू उठे, सीधा रैफरी के पास गए। बताया कि ट्यूनीशिया के खिलाड़ी ने उन्हें नहीं गिराया था बल्कि वह अचानक गिर गए थे। लुकाकू द्वारा पैनल्टी ठुकराते ही सोशल साइट्स पर उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू हो गए। लोगों ने इस घटना की वीडियो शेयर कर कहा कि एक फुटबॉलर ऐसा भी है जो ईमानदारी से खेलता है। लुकाकू ने दिल जीत लिया है। देखें वीडियो-