Sports

नई दिल्ली: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को आईसीसी पर फिकरा कसा क्योंकि उनका नाम शीर्ष सस्था ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ पुलशाट लगाने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिये कराए गए सर्वे में शामिल नहीं किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुलशाट खेलते हुए चार बल्लेबाजों की फोटो का ‘कोलाज' ट्वीट किया और प्रशंसकों से पूछा कि इनमें सर्वश्रेष्ठ कौन है। 

रोहित शर्मा का पुलशाट

Someone’s missing here ?? Not easy to work from home I guess https://t.co/sbonEva7AM

— Rohit Sharma (@ImRo45) March 22, 2020


इसमें वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स, आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली शामिल थे। रोहित इससे खुश नहीं दिखे और उन्होंने ट्वीट किया, ‘इसमें किसी की कमी खल रही है?? मुझे लगता है कि घर से काम करना इतना आसान नहीं है।' आईसीसी ने पूछा था, ‘अतीत या वर्तमान में आपकी राय में किस बल्लेबाज का बेहतरीन पुलशाट है?' 

🌍 pic.twitter.com/duoaJrUcXg

— Rohit Sharma (@ImRo45) March 22, 2020

कोरोना वायरस का पूरी दुनिया पर असर

कोविड 19 कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते पूरी दुनिया ठहर गई है और रोहित ने जलवायु परिवर्तन के असर के बारे में और दुनिया भर में किये गए ‘लॉकडाउन' के अच्छे पहलू पर अपनी राय साझा की। उन्होंने लिखा, ‘इस बेहद मुश्किल और खतरनाक समय में धरती मां ने खुद को ठीक करने का एक तरीका ढूंढ लिया है। हमारे ग्रह ने हमें दिखाया है कि कम समय में ही जीवनशैली में बदलाव से कितना अंतर पैदा हो सकता है। रोहित ने लिखा, ‘इस परीक्षा की घड़ी में भारत में वायु और ध्वनि प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट आयी है। वेनिस, रोम में भी इसका असर दिख रहा है और पूरी दुनिया में प्रदूषण के स्तर में कमी आयी है। हमें इस दुनिया को बचाने की जरूरत है।'