Sports

लखनऊ : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने देश का प्रतिनिधित्व करने की महत्वाकांक्षा रखने वाले और अभी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे बल्लेबाजों को बुधवार को सलाह दी कि वे रन बनाना जारी रखें और चयन के बारे में चिंतित नहीं हों क्योंकि समय आने पर मौके मिलेंगे। भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल और मुंबई के सरफराज खान उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के पहले दौर में शतक जड़े। 

रोहित ने यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैं उनसे सिर्फ इतना कह सकता हूं कि रन बनाते रहो और मौके मिलेंगे जैसा कि हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और बाकी खिलाड़ियों के साथ हुआ, जो अब टेस्ट टीम के सदस्य हैं।' उन्होंने कहा, ‘काफी लड़के हैं, मुझे पता है, आपको रन बनाना जारी रखना होगा, आपको धैर्य रखना होगा और अपना काम जारी रखना होगा, फिलहाल मैं उन्हें यही कह सकता हूं और मैं उनसे यही करने की उम्मीद करता हूं।' 

रोहित ने कहा कि अंतिम एकादश में चयन कई मुद्दों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी जिसके मुकाबले अगले महीने मोहाली और बेंगलुरू में खेले जाएंगे। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘काफी चीजें इस पर निर्भर करती है कि हमारी टीम में अभी किस तरह का संयोजन है और हम किस तरह की पिच पर खेल रहे हैं, विरोधी कौन है और इस तरह की चीजें।' उन्होंने कहा, ‘चयन इन चीजों पर काफी निर्भर करता है। लेकिन जैसा कि मैंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं। दो टेस्ट मैच के लिए हमने टीम की घोषणा कर दी है और एक टेस्ट मैच और है जो इंग्लैंड में खेला जाना है। इंग्लैंड के बारे में हम बाद में सोचेंगे।' 

रोहित ने कहा कि उन्हें खुशी है कि खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘जितने भी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला, मुझे खुशी है कि उन्हें कम से कम रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका तो मिला जो उनके नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। उम्मीद करता हूं कि अगले दो मैच में भी हमें काफी प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।' 

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है और यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें अंतिम एकादश में मौका देता है या नहीं। रोहित ने सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि दाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद प्रतिभावान है। उन्होंने कहा, ‘सैमसन के बारे में बात करूं तो मुझे लगता है कि आपको पता है कि उसमें प्रतिभा है। हमने उसे जब भी आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखा और अन्य टूर्नामेंट में, उसने ऐसी पारियां खेली जहां सभी लोग उसकी पारी से मोहित हो गए।' 

रोहित ने कहा, ‘उसके पास सफल होने के लिए जरूरी कौशल है। काफी लोगों के पास कौशल, प्रतिभा होती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं और मुझे लगता है कि यह संजू को समझना होगा कि वह अपनी प्रतिभा का कैसे इस्तेमाल करना चाहता है और वह कैसे इसका अधिकतम फायदा उठा सकता है।' उन्होंने कहा, ‘क्योंकि टीम के रूप में, टीम प्रबंधन के रूप में, हम उसमें काफी क्षमता देखते हैं, काफी प्रतिभा देखते हैं और मैच जिताने की क्षमता देखते हैं।' रोहित ने विविध शॉट खेलने की क्षमता के लिए भी सैमसन की सराहना की विशेषकर बैक फुट शॉट। रोहित ने साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चयन के लिए उपलब्ध होंगे।