Sports

जालन्धर : भारतीय टीम दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए उतरेगी तो सबका ध्यान भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा पर भी होगा। रोहित अगर 46 रन बना गए तो वह वनडे क्रिकेट में अपने आठ हजार रन पूरे कर लेंगे। ऐसा कर वह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं। देखें रिकॉर्ड-

सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज 

Rohit sharma have chance to broke sachin & dhoni records in Delhi ODI
विराट कोहली 175 पारियां
एबी डिविलियर्स 182 पारियां
सौरव गांगुली 200 पारियां
दिल्ली वनडे में रोहित की 200वीं पारी होगी। अगर वह रिकॉर्ड बनाते हैं तो गांगुली की बराबरी करेंगे।
सचिन तेंदुलकर 210 पारियां 
ब्रायन लारा 211 पारियां
एमएस धोनी 214 पारियां

इन रिकॉर्ड्स पर भी रहेगी नजर
Rohit sharma have chance to broke sachin & dhoni records in Delhi ODI

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 49 मैच जीते हैं। अगर दिल्ली में टीम इंडिया जीतती है तो यह कोहली की कप्तान में 50वीं जीत होगी।
रोहित शर्मा के पास वीरेंद्र सहवाग के वनडे क्रिकेट में बनाए गए 7995 रनों को भी पीछे छोडऩे का मौका होगा। 
शिखर धवन अगर 17 रन बना लेते हैं तो वह अजय जडेजा (5359 रन) को पीछे छोड़ देंगें।
अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम दिल्ली वनडे जीत गई तो वह चार साल बाद टीम इंडिया को उनके घर पर हराएगी।