Sports

नई दिल्ली : ओवल के मैदान पर शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच ऐलाना गया। इंटरनैशनल करियर में यह रोहित का 35वां मैन ऑफ द मैच था। उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। युवराज ने अपने करियर में 34 मैन ऑफ द मैच जीते थे। अब रोहित उनसे आगे हो गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर अभी भी मास्टर ब्लास्टर बने हुए हैं। देखें लिस्ट-

Rohit Sharma, Big Record, Yuvraj Singh, Virat Kohli, ENG vs IND, रोहित शर्मा, England vs India 4th Test, cricket news in hindi, sports news

76 सचिन तेंदुलकर
57 विराट कोहली
37 सौरव गांगुली
35 रोहित शर्मा
34 युवराज सिंह
रोहित ने भारत के लिए अब तक 381 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें कुल 35 मैचों में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहें। उन्हें 4 बार टेस्ट, 21 बार वनडे और 10 बार टी-20 में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

Rohit Sharma, Big Record, Yuvraj Singh, Virat Kohli, ENG vs IND, रोहित शर्मा, England vs India 4th Test, cricket news in hindi, sports news

बता दें कि वनडे फार्मेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट में भी मजबूती से वापसी की है। 2019 में अपने टेस्ट करियर की दूसरी पारी शुरू करने वाले रोहित ने तेजी के साथ स्कोर बनाए हैं। इंगलैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर उन्होंने शानदार शतक बनाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी।