Sports

स्पोर्ड्स डेस्क (राहुल): विंडीज के खिलाफ चाैथे वनडे में भले ही कप्तान विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी कमी 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने पूरी कर दी। रोहित ने दमदार बैटिंग करते हुए अपने वनडे करियर का 21वां शतक जड़ा। उन्होंने 20 चाैकों आैर 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली आैर इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 3 रिकाॅर्ड तोड़ दिए। 
rohit sharma, अब रोहित ने तोड़े सचिन के 2 बड़े रिकाॅर्ड, शतकों के मामले में निकले आगे

इस मामले में निकले आगे
खड़े-खड़े लंबे शाॅट खेलने में माहिर रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 21 शतक लगाने के मामले में चाैथे नंबर पर आए गए। उन्होंने इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ा। सचिन ने यहां तक पहुंचने के लिए 200 पारियों का सहारा लिया था, वहीं रोहित ने महज 186 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया। 

कम पारियों में 21 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
हाशिम अमला- 116 पारियां
विराट कोहली- 138 पारियां
एबी डिविलियर्स- 183 पारियां
रोहित शर्मा- 186 पारियां
सचिन तेंदुलकर- 200 पारियां
साैरव गांगुली- 217 पारियां
sachin tendulkar

सचिन को यहां भी छोड़ा पीछे
बताैर ओपनर सबसे कम पारियों में 19 शतक लगाने के मामले में भी रोहित ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने महज 107 पारियों में बताैर ओपनर 19 शतक लगा दिए। वहीं, सचिन ने इतने शतक 115 पारियों में लगाए थे। 

बताैर ओपनर कम पारियों में 19 शतक लगाने वाले
हाशिम अमला- 102 पारियां
रोहित शर्मा- 107 पारियां
सचिन तेंदुलकर- 115 पारियां
तिलकरत्ने दिलशान- 152 पारियां
क्रिस गेल- 172 पारियां
rohit sharma

छक्कों का रिकाॅर्ड भी तोड़ा
रोहित ने छक्कों के मामले में भी सचिन को पछाड़ दिया है आैर वह अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन के नाम 463 वनडे मैचों में 195 छक्के हैं आैर रोहित अब 192 मैचों में 198 छक्के लगाकर इनसे आगे निकल गए। इस मामले में पहले स्थान पर धोनी हैं, जिन्होंने भारत के लिए 211 छक्के लगाए हैं। 
rohit sharma, अब रोहित ने तोड़े सचिन के 3 बड़े रिकाॅर्ड, INDvsWI, Records

सातवीं बार खेली 150 से अधिक रनों की पारी
रोहित ने सातवीं बार 150 या इससे अधिक रनों की पारी खेली है। बता दें कि रोहित सबसे ज्यादा बार 150 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले इकलाैते बल्लेबाज हैं। वह 209, 264, 150, 171*, 208* 152*, 162 रनों जैसी बड़ी पारियां खेल चुके हैं।