Sports

जालन्धर : एशिया कप के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच हुए लीग मैच में भारत ने आठ विकेट से शानदार जीत की। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने हाथ खोलते हुए तीन छक्के और छह चौकों की मदद से 52 रन बनाए। मैच जीतने के बाद रोहित ने कहा कि हम शुरुआत से ही बिल्कुल डिस्पिलन में चल रहे थे। हम पिछले मैच में हुई गलतियों को दोहराने के मूड में नहीं थे। आज बॉलिंग क्षेत्र में हमने कमाल का प्रदर्शन किया। हमने स्थितियों को अच्छे से समझा। बॉलरों ने जल्दी विकेट निकालीं। पहले 10 ओवर तो बेहद अच्छे निकले। पाकिस्तान के कुछ बल्लेबाज बीते मैचों से अच्छे रन बना रहे थे। उन्हें हमने सस्ते में सिमेट दिया। आखिर जब पाकिस्तान को हमने 162 रनों पर रोक लिया तो मैंने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद से बोल दिया था। कि मैच अब हमारे हाथ में है और अब आप अगले मैच पर फोक्स करो।

Sports
रोहित ने केदार जाधव की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक समय बाबर आजम और शोएब मलिक शानदार पार्टनरशिप करते हुए मैच हमारे साथ से निकालकर ले जा रहे थे। ऐसे समय में केदार जाधव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके। इन विकेटों से जो दबाव पाकिस्तान पर बना, उसे हमने अंत तक बनाए रखा। इसका नतीजा यह निकला कि हम पाकिस्तान को जल्द समेटने में कामयाब हो गए। बीच में हार्दिक पांड्या को चोट लगने के लिए थोड़ी चिंता जरूर हुई लेकिन उम्मीद है कि हार्दिक जल्द ही क्रीज पर लौट आएगा। अब हमने पता चल गया है कि कैसे पार्टनरशिप को लंबा खींचा जा सकता है। कैसे बड़ा टारगेट बचाया जा सकता है। हमारे लिए ओपनिंग पार्टनरशिप ने काफी काम आसान किया। मुझे कुछ अच्छी गेंदें मिलीं जिसे मैं आसानी से बाउंडी के बाहर भेज सका। दिनेश कार्तिक और अंबाति रायडू ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाडिय़ों का जमकर उड़ा मजाक