Sports

नई दिल्लीः आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने डीआरएस प्रणाली को शामिल किए जाने पर और फुटबाॅल की तर्ज पर सत्र के बीच में खिलाड़ियों को ट्रांसफर करने के निर्णय की तारीफ की है। अब अनकैप्ड खिलाड़ी और टूर्नामेंट का आधा चरण समाप्त होने तक दो से ज्यादा मैच नहीं खेलने वाले खिलाडिय़ों के लिए सत्र के बीच में संक्षिप्त ट्रांसफर का प्रावधान शामिल किया गया है।

कोच जयवर्धने ने कहा, ''फ्रेंचाइजी मॉडल के लिए यह विकास की बात है। इसमें मौका होगा और सत्र के बीच में यह ट्रांसफर सभी फ्रेंचाइजी के लिए नया है। इससे टीमों को यह देखने का मौका मिलेगा कि उन्हें टीम में क्या चाहिए और अन्य टीमें भी देख रही होंगी कि वे क्या हासिल कर सकती हैं। यह पूरी तरह से परिस्थतियों पर निर्भर करता है कि जब ऐसी हालत बन जाए, तो हमें किस खिलाड़ी की जरूरत है और किसे हम दे सकते हैं। यह टूर्नमेंट के लिए अच्छा है और इससे टूर्र्नामेंट का महत्व भी बढ़ेगा।'' 

डीआरएस को टी20 लीग में शामिल किए जाने पर उन्होंने कहा, ''डीआरएस (निर्णय समीक्षा प्रणाली) इंटरनैशनल क्रिकेट में तो है ही। यह आईपीएल में भी हो गया। गलतियां होती हैं और डीआरएस मददगार होता है। मैं इससे खुश हूं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जानते हैं कि इससे कैसे निपटा जाए और यह युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का अच्छा मौका होगा।'' कोच की बात का समर्थन करते हुए रोहित ने कहा, ''यह खेल के लिए और टूर्नमेंट के लिए ही अच्छा है। आखिर आप दिन में सही फैसले देखना चाहते हो और डीआरएस से हमें मदद ही मिलेगी।''