Sports

कटकः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ यहां के बारामती स्टेडियम में पहले टी20 मैच के दाैरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित 13 गेंदों में 2 चाैकों के साथ 17 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 1500 से अधिक रन भी पूरे कर लिए हैं। 

रोहित 1500 रन पूरे करने के मामले में भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली 55 टी20 मैचों में 18 अर्धशतकों के साथ 1956 रन रन बना चुके हैं। रोहित ने अपने 69वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 

जयवर्धने से आगे निकले
रनों के मामले में भी रोहित श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने से आगे निकल गए हैं। जयावर्धने ने 55 टी20 मैचों में 1 शतक आैर 9 अर्धशतक की बदाैलत 1485 रन बनाए थे। वहीं रोहित अब 68 मैचों में 1 शतक आैर 12 अर्धशतक की बदाैलत 1502 रन बना चुके हैं।