Sports

नई दिल्ली : दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर बांगलादेश के हाथों सात विकेट से पहला टी-20 मैच गंवाने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश दिखे। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उनकी यह हताशा नजर भी आई। उन्होंने साफ-साफ कहा कि बांगलादेश से हम क्रेडिट नहीं ले सकते। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शुरुआत से ही हमें दबाव में रखा। यह एक रक्षात्मक स्कोर था, और हमने मैदान पर गलतियां कीं।

रोहित ने कहा- गलत रिव्यू लेना हमारी गलती थी। पहली गेंद जो बैकफुट पर खेली तो हमने सोचा कि यह लेग डाउन हो रहा है। हम भूल गए थे यह गेंद कितनी छोटी थी। यही से काफी चीजें हमारे हाथ से निकल गई। हम मैदान पर निशान तक नहीं थे, लेकिन बल्लेबाजी के लिहाज से मुझे लगता है कि हमने एक प्रतिस्पर्धी स्कोर बना लिया है। इस प्रारूप में चहल का हमेशा से स्वागत है। वह इस टीम के लिए महत्वपूर्ण है, और उसने दिखाया कि मध्य ओवरों में जब बल्लेबाज सेट होते हैं तो वह कितने महत्वपूर्ण होते हैं। वह ऐसी सिच्युएशन को पूरी तरह समझता है। इससे कप्तान के लिए भी थोड़ा आसान हो जाता है।