Sports

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को युवा जलवायु कार्यकर्ता 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) को प्रेरणादायी बताया। स्वीडन (Sweden) की इस किशोरी ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (United Nations Climate Change Conference) में वैश्विक नेताओं को जलवायु परिवर्तन से निपटने में नाकाम रहने पर फटकार लगाई थी। 

रोहित शर्मा की वैश्विक नेताओं को अपील

rohit sharma images, rohit sharma photo, रोहित शर्मा फोटो

सोमवार को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन को संबोधित करते हुए 16 साल की थनबर्ग ने वैश्विक नेताओं पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से निपटने में नाकाम हो कर उनकी पीढ़ी से विश्वासघात करने का आरोप लगाया था। रोहित शर्मा ने ट्विटर के जरिए वैश्विक नेताओं से अपील की कि वे कुछ कदम उठाएं। 

 

रोहित शर्मा  ट्वीट

रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, ‘अपने ग्रह को बचाने की जिम्मेदारी अपने बच्चों पर छोड़ना बेहद अनुचित है। ग्रेटा थनबर्ग, आप प्रेरणा हो। अब कोई बहाना नहीं है। भविष्य की पीढ़ियों को हमें सुरक्षित ग्रह देना होगा। बदलाव का समय अब है।' स्वीडन की थनबर्ग जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लगातार बढ़ रहे युवा आंदोलन का वैश्विक चेहरा बनती जा रही हैं।