Sports

नई दिल्ली : क्रिकेट में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते विराट कोहली और रोहित शर्मा आपसी तालमेल में कितने कच्चे हैं इसका सबूत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच के दौरान देखने को मिला। एक बार फिर दोनों ने पार्टनरशिप आगे बढ़ाई तो इसका अंत रन आऊट के रूप में हुआ। हालांकि इस बार आऊट रोहित शर्मा नहीं बल्कि विराट कोहली हुए थे। हुआ यूं कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मार्केल बॉलिंग कर रहे थे। 26वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने मार्केल को चौका मारकर उनका स्वागत किया था। इसकी अगली गेंद पर एक रन बनाकर वह नॉन स्ट्राइक एंड पर चले गए। इसी ओवर की तीसरे गेंद पर रोहित ने शॉट लगाया लेकिन बॉल सीधी फील्डर के हाथों में चली गई। कोहली क्रीज छोड़ चुके थे। वहीं दूसरी ओर रोहित रन के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए उन्होंने रन से मना कर दिया। नतीजा यह रहा कि कोहली रन आऊट हो गए। 
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब तक 7 बार रन आऊट हो चुके हैं जब वह दोनों साथ खेलते हैं। कोहली से ऊपर श्रीलंका के कुमार संगाकार और दिलशान हैं जो आठ बार साथ खेलते रन आऊट हुए। साऊथ अफ्रीका के डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसिस भी आठ बार साथ में खेलते हुए रन आऊट हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन आऊट होकर कोहली ने इस आंकड़ें को सात पर ला खड़ा किया है। अगले मैच में अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी साथ खेलते रन आऊट हो गया तो वह संगाकारा, दिलशान और डीविलियर्स और डू प्लेसिस की बराबरी कर लेंगे।