Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला हो रहा है। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार ओप्पनिंग जोड़ी (रोहित शर्मा और शिखर धवन) का कमाल एक बार फिर देखने को मिला और वह वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा करते हुए सबसे ज्यादा 100 प्लस स्कोर लगाने वाली चौथी जोड़ी बन गई है। इसके साथ ही रोहित-धवन ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकाॅर्ड को भी तोड़ दिया है। 

चौथे वनडे क्रिकेट में 100 से अधिक रन बनाते ही रोहित-धवन की जोड़ी वर्ल्ड की चौथी ऐसी जोड़ी बन गई है जिनसे 15 से ज्यादा बार 100 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, भारतीय जोड़ियों की बात करें तो इन दोनों ने तेंदुलकर और सहवाग के रिकाॅर्ड को तोड़ डाला है और दूसरी सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है। गौर हो कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच तीन मैचों में इंडिया ने 2 और कंगारूओं ने एक मैच में जीत दर्ज की है। आंकड़े इस प्रकार हैं - 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 प्लस स्कोर लगाने वाली ओप्पनिंग जोड़ियां

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली - 21 बार 
एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन - 16 बार
गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स - 15 बार
रोहित शर्मा और शिखर धवन - 15 बार

PunjabKesari

वनडे में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने वाली 5 भारतीय जोड़ियां 

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली - 8227 रन 
रोहित शर्मा और शिखर धवन - 4389 रन 
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग - 4387 रन 
राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली - 4332 रन
रोहित शर्मा और विराट कोहली - 4328 रन 

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हाईएस्ट ओप्पनिंग जोड़ी

रोहित शर्मा और शिखर धवन, मोहाली, 2019 - 193 रन 
रोहित शर्मा और शिखर धवन, नागपुर, 2013 - 178 रन 
रोहित शर्मा और शिखर धवन, जयपुर, 2013 - 176 रन 
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, कानपुर, 1998 - 175 रन