Sports

नई दिल्ली : भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम क्रिकेट जगत में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हैं जिसे तोडऩा भविष्य में शायद ही किसी बल्लेबाज के लिए संभव हो। यह रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का। लेकिन क्या आपको पता है कि न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (Colin Munro) ने भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो रोहित के तीन दोहरे शतकों के बराबर है। मुनरो के नाम एक और ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं फटक रहा।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक 

यह रिकॉर्ड है- वनडे फार्मेट में सबसे तेज तीन पचासे बनाने का। बता दें कि कोलिन मुनरो तीन बार केवल 18 गेंदों में ही पचासा मार चुके हैं। यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले अगर किसी बल्लेबाज ने 18 गेंदों में तेज पचासा मारा है तो यह वाक्या केवल एक बार ही हुआ। लेकिन मुनरो ने ऐसे कारनामे को 3 बार अंजाम दिया है। ऐसे में जिस तरह रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक के साथ सबसे ऊपर खड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ मुनरो के इन तेज पचासों की तारीफ होना जायज भी है।