Sports

नई दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए 2019 बेहद अच्छा रहा। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट विश्व कप में पांच शतक लगाए तो टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए दोहरा शतक भी ठोका। रोहित ने इसके साथ ही कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो उन्हें आईसीसी के बैस्ट प्लेयर ऑफ 2019 अवॉर्ड का हकदार बना रहे हैं। आइए जानते हैं रोहित द्वारा 2019 में बनाए गए इन 11 खास रिकॉडर््स के बारे में जिन्होंने रोहित को यह बड़ा सम्मान दिलाया।

-7 विभिन्न कंट्रीज के खिलाफ एक ही साल में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर
-78 छक्के (सबसे ज्यादा) 2019 में वनडे फॉर्मैट में लगाए रोहित ने, 2018 में 74, 2017 में 65 छक्के लगाकर टॉप पर रहे थे
-28 शतक लगा चुके हैं, अब उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) रिकी पोंटिंग (30) ही

Sports
-5 शतक लगाए विश्व कप में, इतिहास में ऐसा करने वाले पहले शतक
-57 प्रतिशत कन्वर्जन रेट है 2018 के बाद से वनडे में 50+ को शतक में बदलने के लिए
-8 बार वनडे में 150+ स्कोर बना चुके हैं रोहित, वार्नर (6) को पीछे छोड़ा

7 सालों से इंडिया के टॉप स्कोरर
PunjabKesari, rohit sharma images, rohit sharma photo, rohit sharma hd images, रोहित शर्मा फोटो

2013 - (209)
2014 - (264)
2015 - (150)
2016 - (171*)
2017 - (208*)
2018 - (162)
2019 - (159)
-1490 रन साल 2019 के दौरान वनडे फॉर्मैट में बनाए रोहित शर्मा ने, विराट, शाई होप को छोड़ा पीछे
-2019 में सर्वाधिक 7 शतक लगाए, सचिन एक साल में 9 शतकों के रिकॉर्ड के साथ अभी भी नंबर 1 पर हैं

Sports
-2442 रन सभी फॉर्मैट (वनडे, टैस्ट, टी-20) में इस साल बनाए, सिर्फ विराट कोहली (2455) से रहे पीछे
-408 छक्के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगा चुके हैं, अब क्रिस गेल (534), शाहिद अफरीदी (476) ही आगे 

2019 वनडे टीम में चुने गए


रोहित इसके साथ ही आईसीसी की 2019 बैस्ट वनडे टीम में भी चुने गए। रोहित को जॉनी बेयरस्टो के साथ ओपनिंग स्लॉट पर रखा गया है। जबकि इस टीम की कप्तान विराट कोहली ही कर रहे हैं। देखें टीम-
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, विराट कोहली (कप्तान), जो रूट, जोस बटलर, रॉस टेलर, बेन स्टोक्स, मुस्ताफिजुर रहमान, राशिद खान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह