Sports

पुणे: भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके पाटर्नर अर्जुन खाड़े को टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण के लिए युगल वर्ग में वाइल्डकाडर् से प्रवेश दिया गया है। टाटा ओपन महाराष्ट्र का आयोजन 3 से 9 फरवरी तक यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होगा। शुक्रवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की गई। टाटा ओपन महाराष्ट्र के टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रशांत सुतार ने कहा, ‘बोपन्ना को टूर्नामेंट में वापस पाकर हम खुश हैं।

विश्व नम्बर 38 बोपन्ना ने बीते संस्करण में दिविज शरण के साथ खेलते हुए युगल खिताब जीता था। अब वह इस साल दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीवी टूर टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन खाड़े के साथ भारतीय चुनौती पेश करते नजर आएंगे। बोपन्ना साल के पहले ग्रैंड सलेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के क्वाटर्रफाइनल तक पहुंचे थे। शरण इस साल आर्टेम सिताक के साथ खेलेंगे। शरण को इस साल मुख्य ड्रॉ में जगह मिली है। खाड़े को एकल मेन ड्रॉ में भी वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। इस टूर्नामेंट के लिए तीसरा वाइल्डकाडर् पाने वाले भारत के युवा और उभरते हुए खिलाड़ी शशिकुमार मुकुंद हैं।