Sports

खेल डैस्क : चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 210 जितना मजबूत स्कोर बनाया। इसमें चेन्नई के ओपनर रॉबिन उथप्पा का बेहतरीन योगदान रहा। उथप्पा ने पहले दो गेंदों पर ब्राऊंड्रीज लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने 25 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए और अपनी टीम को आठवें ओवर में ही 84 रनों तक ले गए। उथप्पा ने इस दौरान आईपीएल की 11 फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया। 

चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, Robin Uthappa, Gautam Gambhir, CSK vs LSG, IPL 2022, रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, सीएसके बनाम एलएसजी, आईपीएल 2022, IPL news in hindi, sports news

50+ स्कोर ज्यादातर फ्रेंचाइजियों के खिलाफ
12 गौतम गंभीर
11 एबी डीविलियर्स
11 रॉबिन उथप्पा
11 शिखर धवन
11 विराट कोहली
इस लिस्ट में गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 12 फ्रेंचाइजियों के खिलाफ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके बाद डीविलियर्स, धवन और कोहली के साथ अब उथप्पा का नाम भी जुड़ गया है। 

चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, Robin Uthappa, Gautam Gambhir, CSK vs LSG, IPL 2022, रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, सीएसके बनाम एलएसजी, आईपीएल 2022, IPL news in hindi, sports news

150+ स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 50 रन
22 : रोहित शर्मा
22 : विराट कोहली
19 : एमएस धोनी
19 : सुरेश रैना
17 : रॉबिन उथप्पा*
17 : शिखर धवन
17 : वीरेंद्र सहवाग

उथप्पा के नाम पर इसी के साथ आईपीएल में 4800 रन जुड़ गए हैं। उन्होंने 195 मैचों में 28 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए। उन्होंने 26 अर्धशतक भी लगाए हैं जबकि 472 चौके और 171 छक्के भी उनके बल्ले से निकले हैं। बता दें कि चेन्नई सर्वाधिक 20 बार आईपीएल मैच में 200+ रन बनाने वाली टीम बन गई है। इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (21) पहले नंबर पर है। जबकि मुंबई (16) तीसरे तो पंजाब (15) चौथे स्थान पर हैं।