Sports

नई दिल्ली : एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल विजेता पहलवान विनेश फोगाट के चोटिल होने के चलते हंगरी में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में अब कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में रितु फोगाट जाएंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने यह जानकारी देते बताया कि पदक की प्रबल दावेदार विनेश अभ्यास के दौरान कोहनी में चोट लगने से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। डब्ल्यूएफआई ने 53 किग्रा वर्ग में रितु का नाम डाला था क्योंकि शुरुआत में चुनी गई पिंकी ने हाल में पुन: ट्रायल के हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था।

हालांकि बदले हुए हालात में डब्ल्यूएफआई के पास कोई विकल्प नहीं बचा है और उसने रितु को उसके शुरुआती वजन वर्ग 50 किग्रा में जगह दी है। इसका मतलब हुआ कि पिंकी अब 53 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, पिंकी को 53 किग्रा वर्ग में दोबारा लेकर आए हैं। विनेश का नहीं खेल पाना हमारे लिए नुकसान है, चोट दुर्भाग्यशाली है।’ बता दें कि रितु ने पिछले साल पोलैंड में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। विश्व चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में 20 से 28 अक्तूबर तक होगी।