Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का कुछ दिनों में यूएई में शुरू होने वाला है। ऐसे में यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंची सभी 8 टीमें प्रैक्टिस में लगी हैं। इस दौरान ऋषभ पंत शारजाह में पूर्व भारतीय कप्तान और मौजदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तरह छक्के लगाते हुए दिखाई दिए। 

दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पंत गेंदबाजों को छक्के लगाते हुए दिखाई है। प्रैक्टिस के दौरान भी उनका वहीं आक्रामक अंदाज देखने को मिला और गेंदों पर लम्बे शाॅट्स ही लगाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने लैग साइड और पीछे की तरफ शाॅट्स खेले। अच्छा, हमने पहले कहां सुना है? दिल्ली कैपिटल्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, शारजाह में भारतीय दक्षिणपन्थी ऑफ स्पिनरों को छक्के लगाते हुए। 

गौर हो कि दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 2017 में नेशनल टीम में डेब्यू किया था। पंत ने भारत के लिए 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 20.50 की औसत से रन ठोके हैं। वहीं वनडे में पंत ने 26.71 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं।