Sports

नई दिल्लीः  युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने विंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले टेस्ट मैच के दाैरान 92 रनों की तेज पारी खेली। पंत जिस अंदाज में खेल रहे थे, उसे देख लग ही नहीं रहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, क्योंकि उनका खेलने का अंदाज बिल्कुल वनडे की तरह दिखा। उन्होंने 84 गेंदों में यह पारी खेली, जिसमें 8 चाैके आैर 4 छक्के भी शामिल थे।  
PunjabKesari                 

पंत के नाम 4 मैचों में ही 10 छक्के हो गए हैं आैर इसी के हार्दिक पांड्या आैर विराट कोहली के छक्कों का रिकाॅर्ड खतरे में आ गया। पांड्या के नाम 18 पारियों में 12 छक्के हैं। वहीं, कोहली के नाम 123 पारियों में 18 छक्के हैं। अगर पंत को हैदराबाद टेस्ट की दोनों पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो वह आसानी से पांड्या और कोहली के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
PunjabKesari

अफरीदी के नाम है तेज 50 छक्के लगाने का रिकाॅर्ड 
PunjabKesari

वैसे, दुनिया में सबसे तेज 50 टेस्ट छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी के नाम 48 पारियों में 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। ऐसे में, यह रिकॉर्ड भी पंत के निशाने पर होगा। जाहिर है कि मौजूदा समय में पंत ही हैं, जो छक्कों के मामले में भारत का सिर ऊंचा कर सकते हैं।